फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
सारण :- मशरक थाना के हाजत में बंद कैदी चौकीदार कों चकमा देकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार अर्जुन मांझी ने बताया कि वह सिरसा जलालपुर का रहने वाला है और मशरक थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। वह थाना परिसर में पहरा ड्यूटी पर तैनात था वही हाजत में 7 कैदी बंद थे इसी दौरान एक कैदी काफी जोर जोर से चिल्लाने लगा बोला कि पेट दर्द कर रहा है इलाज के लिए हाजत से बाहर निकालते ही वह चकमा देकर फरार हो गया।
वही वह भी उसके पीछे भागा पर वह मशरक बाजार में काफी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। फरार होने वाला कैदी पूर्वी चम्पारण के केसरिया थाना क्षेत्र के बैरिया गाव निवासी अवनीश कुमार पिता स्व जयलाल राय बताया जाता हैं जो मशरक थाना में दर्ज कांड संख्या 102/23 में नामजद अभियुक्त हैं। उसे ओवरलोड बालू लदे ट्रक के साथ जिला खान निरीक्षक के द्वारा गिरफ्तार कर थाना पुलिस के हवाले किया गया था।