न्यूज डेक्स :- कई कार कंपनियों ने हाल ही में जनवरी 2024 से अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इसी कड़ी में, टाटा मोटर्स 1 जनवरी 2024 से अपने कमर्शियल व्हीकल का दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने आज 10 दिसंबर को कहा कि वह इनकी कीमत 3 फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि प्राइस हाइक कमर्शियल व्हीकल की पूरी रेंज पर लागू होगी।
भारत में ऑटोमेकर्स के लिए इस साल अप्रैल से फ्यूल एफिशिएंसी के नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही, अक्टूबर तक सभी कारों में 6 एयरबैग का होना भी जरूरी किया गया है। हाई इन्फ्लेशन के माहौल में मार्जिन बढ़ाने के लिए ऑटोमेकर्स कीमतों में बढ़ोतरी का सहारा ले रहे हैं। टाटा मोटर्स के शेयर बीते शुक्रवार को 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 714.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स हैचबैक टियागो से लेकर प्रीमियम एसयूवी सफारी तक पैसेंजर व्हीकल के कई प्रोडक्ट्स बेचती है, जिनकी कीमत 5.6 लाख रुपये से 25.94 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि टाटा मोटर्स के अलावा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी जैसी कंपनियां भी जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।