छपरा, सारण
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी रंजीत कुमार के समर्थन में प्रदीप वर्मा एवं सुनील कुमार के नेतृत्व में परसा प्रखंड के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं वित्त रहित कॉलेजों मे संपर्क किया गया। संपर्क अभियान के दौरान प्रदीप वर्मा ने संबोधन में बताया कि इस बार परिवर्तन की बयार बह रही है।
गड़खा एवं परसा प्रखंड के शिक्षकों ने इस बार परिवर्तन के तरफ अपने रुझान को रखते हुए पिछले 20 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा के बारे में बयां करते हुए बताया कि अगर इस बार परिवर्तन नहीं होगा तो आगे परिवर्तन करना असंभव होगा। इसलिए इस अल्पावधि चुनाव में परिवर्तन करके उम्मीदवारों की परख करना जरूरी है और इस परिवर्तन के दौर में प्रो. रंजीत सबसे आगे दिखाई दे रहे है।
निश्चित रूप से सभी प्रखंड के शिक्षकों ने प्रो. रंजीत के ऊपर अपना विश्वास जताया कि इस बार प्रो. रंजीत को प्रचंड बहुमत से हम सभी सदन में भेजने का काम करेंगे। जिससे शिक्षकों की लड़ाई सड़क से सदन तक आसानी से लड़ी जा सके।संपर्क अभियान में मुख्य रूप से प्रदीप वर्मा, जितेंद्र राम, सुनील कुमार, पंकज कुमार, सुजीत कुमार, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे।