न्यूज डेक्स :- बिहार में आगामी चुनाव को लेकर सियसी पारा चढ़ा हुआ है। पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं अब राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयान ने अलग ही बहस छेड़ दी है।रोहतास के डेहरी से विधायक फतेह बहादुर ने अब सवर्ण हिंदुओं को निशाने पर लिया है। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा है कि ये दस फीसदी हिंदू ज्यादा खतरनाक हैं। उन्होंने बीजेपी पर भी जुबानी हमला बोला है।
डेहरी में एक कार्यक्रम के दौरान राजद विधायक ने कहा कि देश के 72 प्रतिशत हिंदू पिछड़े हैं। उन्हें अपनों से ज्यादा खतरा है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी लगातार हिंदुओं को एकजुट होने का नारा लगाती है। कहा जाता है कि सभी हिंदू एकजुट हो जाएं क्योंकि इन्हें मुसलमानों से बहुत ज्यादा खतरा है। लेकिन सच्चाई कुछ और है।
उन्होंने कहा कि 72 फीसद पिछड़े हिंदू है, जिसमें एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लोग शामिल हैं। इन वर्गों के लोगों को ज्यादा खतरा 10 फीसदी हिंदुओं से ही है। ये लोग सता और मजबूत पोजिशन में बैठे हैं जो स्वभाव से मनुवादी हैं। इन्हीं लोगों ने ही कभी 72 प्रतिशत वाले हिंदुओं पर इन्हीं लोगों ने गोबर और पत्थर फेंके थे और रिझाने के लिए आज कहते हैं कि सभी हिंदू एक हो जाओ।
दो दिन पहले ही फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा और ब्राम्हणों को लेकर विवादित बयान दिया था। कहा था कि मनुवादियों ने ही काल्पनिक कथाएं सुनाकर पिछड़ी जनता का शोषण किया। इन मनुवादी विचारधारा के लोगों ने ऐसा नियम बना रखा था कि ब्राह्मण चाहे किसी प्रकार का अपराध करें उन्हें कोई सजा नहीं होती थी। उन्हें हर अपराध के बाद उन्हें क्षमा कर दिया जाता था। यही वजह है कि अंग्रेजों ने ऐसा नियम बनाया कि कभी किसी ब्राह्मण को कोर्ट का जज बनने का मौका नहीं दिया गया। फतेह बहादुर सिंह के बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इस बयान के बाद हलचल और बढ़ जाएगी।