सारण मढ़ौरा।
प्रखंड के भुआलपुर शराब कांड मामले के मुख्य आरोपी कों कोर्ट में आत्म समर्पण के बाद स्थानीय पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करेगी। पुलिस ने बताया भुआलपुर जहरीली शराब कांड संख्या 522/22 के मुख्य आरोपी उर्मिला देवी उर्फ डुगरनी एवं बीरु को तीन दिन के लिए रिमांड पर लेकर जरुरी पुछताछ किया जाएगा जिसमें उक्त कांड में संलिप्त अन्य कारोबारी एवं सहयोगी पर कार्यवाई किया जाएगा।
शनिवार को मढ़ौरा के चर्चित शराब कांड के दोनों प्राथमिक अभियुक्तों के द्वारा कोर्ट में आत्म सर्मपण कर दिया गया है।
जबकि छः लोगों को पुलिस ने अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था जिसमें पुलिस ने दो लोग भुआलपुर निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु एवं धेनुकी निवासी रविरंजन मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने अनुसार अन्य आरोपी जो फरार चल रहे हैं उन्हें कोर्ट से इस्तेहार के बाद चस्पा के कुर्की जप्ती कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार दो आरोपी को रिमांड पर मिल जाने की संभावना है जिसके वजह से पुलिस अनुसंधानकर्ता पुनि सह थानाध्यक्ष अकिल अहमद के नेतृत्व में न्यायलय पहुंची हुई है।