सारण : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा ब्रह्म स्थान के पास बगीचे में शनिवार की दोपहर आम के पेड़ से लटक एक युवक ने आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों की सुचना पर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया वही अज्ञात युवक के शव की पहचान नही हो पाया है।
मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा राजेश कुमार रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जाच पड़ताल शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने युवक की शव की पहचान के लिए कोशिश शुरू कर दी गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मामले का जायजा लिया और पूरे बासवारी में घूम घूम कर घटना का मुआयना किया।
वही घटनास्थल पर ही गांव वालों ने बताया कि युवक बास की कमची तोड़कर गर्दन पर रगड़ रहा था उसी दौरान वही महिला से हसुआ की मांग की तब तक महिला घटनास्थल से फरार हो गई महिला के ससुर जो वही पर खेत में काम कर रहे थें उसने बताया कि युवक ने बास की कमची से गर्दन पर रगड़ पलानी के पास रखी रस्सी लेकर आम के पेड़ से लटक आत्महत्या कर लिया।
मढ़ौरा डीएसपी इंदरजीत बैठा ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने घटना में युवक के द्वारा आत्महत्या करने की पुष्टि की।
मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि युवक की पहचान नही हो पाई हैं जिसके पहचान के लिए कोशिश की जा रही है जांच-पड़ताल और ग्रामीण के द्वारा पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा बास की कमची से गर्दन रेतकर और वही पर ब्रह्म स्थान के पास घूम कर पलानी के पास रखे प्लास्टिक की रस्सी से आम के पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या कर ली गई। मशरक थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।