सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस प्रसासन चैत नवरात्र, ईद एवं रामनवमी के मद्देनजर पूरी मुस्तैदी से जुटा है।
इसी कड़ी में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सोमवार की रात रसौली तुरहा टोली से डीजे एवं साउंड बॉक्स को जब्त किया।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि बार बार की चेतावनी के बावजूद डीजे संचालक अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों को मीटिंग के लिए बुलाया जाता है तो वे मीटिंग में नही आते है। अपनी मनमानी करते है।
उन्होंने शख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नवरात्र में डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष की इस कार्रवाई से डीजे डीजे संचालकों में हड़कंप देखा जा रहा है।