तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के पचभींडा पंचायत के किशुनपुरा गांव में मिट्टी की अवैध खनन में लगे कर रहे एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी को तरैया पुलिस ने जप्त किया है। इस संबंध में सारण जिला के खान निरीक्षक पदाधिकारी शिवचंद्र प्रसाद ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि तरैया प्रखंड के पचभींडा पंचायत के किशुनपुरा गांव स्थित एक बांसवाड़ी के पास छापेमारी किया गया। जहां मिट्टी की अवैध खनन में लगें एक स्वराज ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी जप्त को किया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि 1825 मीटर घन फीट मिट्टी का अवैध खनन किया गया है। जिससे सरकार को 60,204 सरकारी राजस्व की क्षति हुई है। पुलिस मामले में जप्त वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध बिहार मिसलेनियस कॉन्स्टिट्यूशन प्रेजेंटेशन ऑफ लीगल मीनिंग ट्रांसपोर्टिंग एंड स्टोरेज रूल-2019 के सुसंगत धाराओं के तहत अवैध तरीके से मिट्टी की कटाई करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।