सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के गोपालवारी एवं मशरक बाजार में पटाखा को लेकर मशरक पुलिस प्रशासन ने बुधवार को गहन जांच किया। जिला प्रशासन के निर्देश पर मशरक बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पटाखा बनाने एवं बेचने वाले संदिग्ध जगह पर छापेमारी की।
बतादे की खोदाई बाग में हुई घटना के बाद अलर्ट मोड में प्रशासन को देख पटाखा व्यवसाई भी सजग हो ठिकाना बदल चुके है जिस वजह से छापेमारी में कही कुछ नही मिला।
गोपालबारी के जिस बस्ती में पटाखा व्यवसाय से जुड़े कई परिवार है वहा भी छापेमारी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि लोगो ने पुलिस को बताया कि लगन के दिन में पटाखा उपयोग होता है। लगन खत्म होने के कारण पटाखा खत्म हो गया है। जबकि दबे जुबान कुछ लोगो ने कहा कि व्यवसाई पटाखा को हटा दिए है।