
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में अवैध शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में प्राथमिकी दर्ज
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अवैध शराब को लेकर थाना पुलिस जमादार विपिन कुमार ने पुलिस बल के साथ बहुआरा गांव में छापेमारी की तों महिला शराब धंधेबाज फरार हो गई वही उसके मकान के आगे कुएं के पास से 3 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
वही जमादार बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर फुटानीगंज बाजार में चौमीन अंडा दुकान में मुक्तिनाथ साह पिता स्व नगीना साह के द्वारा अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार के दुकान के पीछे 5 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया