सारण :- जिलों के सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर आपसी सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है। होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले एक सप्ताह से तैयारी कर रहा है। वहीं, पर्व में किसी तरह का खलल न पहुंचे, इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
होली एवं शब ए बारात पर्व 2022 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर मशरक थाना परिसर से मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के निर्देश में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद,मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च किया गया।
जिसमे संबंधित थानाध्यक्ष,अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल रहे। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मढ़ौरा अनुमंडल वासियों से होली एवं शब ए बरात को शांतिपूर्ण व भाई चारा के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार व शब ए बरात में अमन चैन एवं शांति से हिंदू व मुस्लिम मनाएं। यदि आपके इलाके में किसी भी तरह की अवांछनीय तत्वों द्वारा गतिविधि दिखती है तो थाना पुलिस को जल्द से जल्द सूचना दें।