अभी अभी बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरएसएस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पुलिस मुख्यालय ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो से स्पष्टीकरण मांगा है कि आपने यह बयान किस संदर्भ में दिया है।
‘दिमागी तौर पर दिवालिया हो गए हैं पटना के SSP, सरकार तुरंत उन्हें बर्खास्त करें, भाजपा विधायक बचौल
पटना के SSP पर आरएसएस वाले बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने हमला शुरू कर दिया है। कोई उन्हें पागल बता रहा है तो कोई उन्हें संस्पेंड करने की मांग कर रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है, लगता है एसएसपी साब दिमागी तौर पर दिवालिया हो गए हैं। बिहार सरकार तुरंत उन्हें बर्खास्त करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। भाजपा विधायक ने दावा किया कि PFI और आरएसएस का तुलना कैसे किया जा सकता है। एक आतंकी संगठन है और दूसरा सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण संगठन है। सरकार अविलंब इस पर कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं हो सकता।’
आखिरकार पटना के एसएसी ने क्या बोला था
पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरन पटना के एसएसपी ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे बवाल मच गया है। उन्होंने कहा, ‘मदरसे से यह लोगों को मोबिलाइज करते थे और कट्टरता की ओर मोड़ रहे थे। इसका मोडस वैसे ही था जैसे शाखा की होती है। RSS की शाखा ऑर्गेनाइज की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे।’
ताजा अपडेट के अनुसार पटना के एसएसपी ने कहा है कि फुलवारी शरीफ के अहमद पैलेस से जो बरामदगी हुई है उस मामले में पूछताछ के बाद अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लगातार सोशल मीडिया पर यह इनपुट मिल रहे थे। उसके बाद भी गिरफ्तारी हुई है। इन लोगों का मकसद था कि यह लोग राजनीतिक तौर पर मजबूत बने और संगठन तैयार करें। वहां युवाओं को कुछ ट्रेनिंग दी गई थी जिसकी जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री के दौरे से इस ट्रेनिंग और इस संगठन के इनपुट का कोई लेना देना नहीं है। हांलांकि जांच जारी है। अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तारी हुई है।