तरैया, सारण
आप बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं। आपके लिए यह गुलाब का फूल है, इसे स्वीकार कीजिए। पर, बिना हेलमेट के कभी दो पहिया वाहन लेकर नहीं निकलिए, आप अपने परिवार की दुनिया हैं। यह नजारा मंगलवार को तरैया के मुरलीपुर नहर पर देखने को मिला। जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस दौरान ट्रिपल लोडिंग में चलने वालों को भी फूल व निवेदन पत्र दिया गया। कहा गया कि तीन लोगों के साथ चलना खतरे का कारण बनता है। इसलिए ऐसा नहीं करें। बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन तरैया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने तथा ट्रिपल लोड लेकर बाइक चलाने वाले को गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं चार चक्का लेकर चलने वाले वाहनों के चालक को सीट बेल्ट, लोहे के छड़ आदि लेकर चलने वाले वाहन चालकों से लाल कपड़ा बांधने व धीमी गति में वाहन चलाने की अपील की गई। इस दौरान वाहन चालकों से आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए परिवहन विभाग के गाइडलाइन को मानने की अपील की गई। वाहन चलाने के दौरान किसी तरह के नशे से परहेज करने की सलाह दी गई। मौके पर तरैया थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।