सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव में एक किशोर को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। किशोर का शव शनिवार की सुबह घर से महज 500 मीटर की दूरी पर धान के खेत से बरामद किया गया।
मृतक तरैया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी उमेश ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार ठाकुर बताया जाता हैं।
किशोर का शव मिलते ही गांव में मचा कोहराम।
मृतक की मां अंजू देवी ने बताया की अपने बेटे के साथ गांव में रहती है। शुक्रवार की रात्रि में संजीत खाना खाया और टीवी देखा फिर दोनो सो गए। जब सुबह उसकी नींद खुली तो देखा की घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और संजीत घर में नही था। जब उसके द्वारा अपने बेटे की खोजबीन शुरू की गई तो खोजबीन के क्रम में गांव वालों के द्वारा उसे सूचना दी गई कि उसके बेटे का शव घर से कुछ दूरी पर धान के खेत में पड़ा हुआ है।
अपने बेटे का शव देखते ही मां ने चित्कार मार कर रोने लगी मां की चीख पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया वहां पर पहुंचे सभी ग्रामीणों की आंखें नम हो गई थी
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष शोएब आलम व अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने शव को खेत से बरामद कर कागजी करवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
किशोर के हत्या का गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मामला प्रेम प्रसंग का है या कुछ और का हैं इस हत्या को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। समाचार लिखें जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।