पुलिस नें घटना में शामिल सात अपराधी कों किया गिरफ्तार
सारण :- पानापुर – सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली ब्रह्मस्थान के समीप गत सोमवार को हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए की हुई लूट के मामले का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा किया,एवं इस लूटकांड में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी गजेंद्र यादव का पुत्र मंजीत कुमार यादव , रामदासपुर गांव निवासी गोपाल राय का पुत्र रणधीर कुमार उर्फ भुअर यादव , राजकुमार प्रसाद का पुत्र कारगिल कुमार , मोगल प्रसाद का पुत्र कालीचरण कुमार उर्फ नीरज उर्फ सुजीत , मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी ,सनोज सिंह का पुत्र सुनील कुमार उर्फ सेठा, डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी जीवन मांझी का पुत्र शंभु मांझी उर्फ रावण एवं तरैया निवासी जगदीश सिंह का पुत्र रवि कुमार शामिल है।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटी गई रुपए में से तिहत्तर हजार छह सौ रुपए के अलावे चार देशी कट्टा , आठ जिंदा कारतूस , तीन मोटरसाइकिल , छह मोबाइल , एक सोने का चेन सहित लूट के दौरान पहने गए कपड़े भी बरामद किया है।
सारण पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लूटकांड में शामिल सभी अपराधी बुधवार को किसी अन्य आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय वसतपुर के आसपास एकत्रित हुए थे। जिन्हें गुप्त सूचना के बाद पकड़ा गया।
गिरफ्तार अपराधियों में रणधीर कुमार उर्फ भुअर यादव ,सुनील कुमार उर्फ सेठा एवं रवि कुमार पर तरैया,इसुआपुर ,मढ़ौरा एवं पानापुर थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है।