सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास कुरियर ब्याय से लूटकांड के दौरान बचाने गये युवक को गोली मारने के कांड का मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोढना गांव निवासी हेमंत कुमार पंडित पिता मोख्तार पंडित जो कुरियर कंपनी में डिलेवरी ब्याय की नौकरी करता है उसके द्वारा 24 जनवरी की सुबह मशरक के महावीर चौक पर कुरियर कंपनी के सेंटर पर आने के दौरान सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया जिसमें शौच कर रहे सिकटी भिखम गांव निवासी चंदन राय पिता ब्रह्मदेव राय के द्वारा विरोध कर बचाने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी और बाइक,तीस हजार नगदी और कुरियर का सामान लूट फरार हो गए।
मामले में जांच पड़ताल के दौरान घटना का चश्मदीद गवाह चंदन राय की निशानदेही पर पर सिकटी भिखम निवासी अमन सिंह उर्फ आदित्य पिता मधूसुदन सिंह और सिकटी खंजाहा गांव निवासी पियुष सिंह पिता संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि जिसमें शौच करने गये चंदन राय के द्वारा घटना का विरोध किया गया जिसमें अमन सिंह ने चंदन राय को गोली मार दी वही लूटकांड के दौरान भागने के दौरान पियूष सिंह का पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर पड़ा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।