सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव से स्थानीय थाने की पुलिस ने दो युवकों को एक देशी कट्ठा के साथ ग्रामीणों की सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है की थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में एक महिला द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोका टोकी करने पर उनके द्वारा देशी कट्टा दिखाकर डराने की कोशिश की गई। जिसे देखकर आस-पड़ोस के लोग जुट गए और दोनों को पकड़ लिया।
ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना 112 को दिया गया
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को अपने हिरासत में लेते हुए उनके पास से एक देशी कट्टा को जप्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के नया टोला भाथा गांव के स्व० विजय सिंह का पुत्र नितेश कुमार सिंह, अरुण सिंह का पुत्र अजित कुमार सिंह बताया जाता है।
इस मामले को लेकर तरैया थाना मे आर्म्स एक्ट के के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी है।