
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 994 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर करस घाट के पास मिली, जहां एक ट्रक में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब छिपाई गई थी।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की 115 पेटियां बरामद कीं, जिनकी कुल मात्रा 993.600 लीटर है। इस दौरान मौके से एक ट्रक भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
1. धर्मेन्द्र यादव, पिता: छठू यादव, सा० रामपुर बंगरा, थाना: तरैया सुजान, जिला: कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
2. इमाम हुसैन, पिता: स्व. क्यामुद्दीन हुसैन, सा० मीरअलीपुर, थाना: थावे, जिला: गोपालगंज (बिहार)
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। शराब की तस्करी के लिए ट्रक में विशेष तहखाना बनवाया गया था, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।
महम्मदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार मद निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन लोग शामिल हैं तथा गिरोह का नेटवर्क कितना फैला हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि शराबबंदी को लेकर गोपालगंज पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।