
सारण :- जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से जुगरने वाली मुख्य मार्ग एसएस 73 पर नौतन बहेरवा गाछी के पास से अपराध करने आ रहे दो अपराधियों को स्थानीय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से दो अपराधी भागने मे सफल रहे
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा ,छः जिंदा कारतुस ,दो मोबाइल समेत मौके से एक बाइक एवं एक स्कुटी को जप्त किया गया है

मामले मे पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के डगरा बाजार निवासी बीरु कुमार एवं परसा थानाक्षेत्र के सिकटी निवासी पप्पु मांझी के रुप में हुई है।
एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कुछ अपराधकर्मी अमनौर के रास्ते मढ़ौरा मे भारी अपराध करने के लिए प्रवेश करने वाले है जिसकी सूचना मिलते ही पुनि अकिल अहमद के नेतृत्व में पुअनि अमान असरफ के साथ मढ़ौरा का सीमावर्ती क्षेत्र नौतन बहेड़वा गाछी के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि मौके के दो अपराधी स्कुटी छोड़कर फरार हो गए
वही गिरफ्तार दोनों अपराधी की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा, छः जिंदा कारतुस एवं दो मोबाइल जप्त किया गया और भागे हुए दोनों अपराधी की पहचान कराई गई और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। इस मामले में पुनि सह थानाध्यक्ष अकिल अहमद के लिखित आवेदन पर आर्म्स ऐक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है