सारण :- जिले के तरैया थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गंडक नहर पुल पर एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है की तरैया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मुरलीपुर गंडक नहर पुल पर कुछ आदमी अवैध हथियार के साथ लूट की योजना बना रहें हैं।
पुलिस ने उक्त सूचना के आधर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरलीपुर गंडक नहर पुल के पास पहुँच कर छापामारी शुरू कर दी।
छापामारी के दौरान पुलिस ने 01 देशी कट्टा एवं 03 जिन्दा कारतुस बरामद कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के शहनवाजपुर गांव निवासी सतोष सहनी का पुत्र आदर्श कुमार, थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा निवासी पारस साह का पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।
इस मामले में सोमवार को तरैया थाना कांड सं0-472/24, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, सि0/275 विकाश कुमार, टेकनिकल सेल, चौकिदार जुलीस मांझी।