
सारण :- जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के जेपी सेतु के पास अपराध की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के दो अपराधियों को सोनपुर थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार किया।
मामले में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, अपराधियों में पटना के गर्दनीबाग रोड नंबर एक के मोहम्मद अजीज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार के शंकर नट शामिल हैं।
अपराधियों के पास से एक स्कॉर्पियो भी हुआ बरामद
गिरफ्तार अपराधियों ने इसके पूर्व में भी हुई कई अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता होने की बात भी स्वीकार किया है।
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इन अपराधियों से पूछताछ के बाद कुछ और अपराधियों का नाम सामने आया है। दोनों को अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।