
ऑटो में तहखाना से 1309 ट्रेटा पैक बरामद, दो ऑटो के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज :- जिले के जमुनाहा – सेमराहा मार्ग स्थित सेमराहा बाजार के पास बाहन जांच के दौरान दो ऑटो को रोका गया रोके गए ऑटो की तलाशी ली गई तो ऑटो में तहखाना बनाकर रखे गए भारी मात्र में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया
बताया जाता है की बरामद शराब यूपी से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था वही उत्पाद विभाग की टीम ने कार्यवाई करते हुए दो ऑटो सहित तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की उत्पाद विभाग के सव इंस्पेक्टर शशि भूषण कुमार को गुप्त सुचना मिली थी की यूपी से मुजफ्फरपुर की तरफ दो ऑटो में शराब लादकर ले जाया जा रहा हैं।
सुचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जमुनाहा – सेमरा मार्ग स्थित सेमराहा बाजार के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी उसी दौरान दो ऑटो को रोक कर तलाशी ली गई तो ऑटो के अंदर तहखाना बनाकर 1309 ट्रेटा पैक शराब पाया गया, शराब सहित ऑटो में सवार मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बसहापट्टी के नुनु राम एवं अंकेश पासवान अवर मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया

उत्पाद अधीक्षक ने बताया की होली के लिए यूपी से शराब ले जाया जा रहा था गिरफ्तार तीनो धंधेबाजो से पूछताछ के बाद तीनो को जेल भेज दिया