पुलिस ने अवैध देशी रायफल एवं 03 गोली किया बरामद
सारण :- जिले के भेल्दी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र मे अवैध देशी रायफल से फायरिंग कर दहशत फैला रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अवैध देशी रायफल एवं तीन गोली को भी जप्त किया है।
बताया जाता है की भेल्दी थाना को 5 दिसंबर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के सोन्हो गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में फायरिंग कर रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सोन्हो गांव स्थित फायरिंग करने वाले युवक के घर को घेराबंदी कर विधिवत छापामारी की छापामारी के क्रम में एक अवैध देशी रायफल एवं तीन गोली बरामद कर अभियुक्त अशोक राय, पिता- स्व० राजगीर राय, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले मे आर्म्स एक्ट एवं 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।