सारण :- जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत प्रमुख कला गम्हरिया गांव निवासी उपेन्द्र कुमार सुमन के साथ गुरुवार को गाली गलौज की गई एवं स्कार्पियो सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जीएस बंगरा गांव के नागेन्द्र सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह, मकनपरुा गांव के गन्ना राय के पुत्र मंटू कुमार राय बताया जाता हैं।
प्रमुख के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रखंड प्रमुख के साथ हुई इस घटना के बाद बीडीसी धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि थाने पर जुट गए एवं थाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रखंड प्रमुख ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि गम्हरिया कला गांव के विश्वजीत कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, दीपक कुमार सिंह, बंगरा के अर्जुन प्रसाद सहित अन्य लोग गांव में बाइक से पिस्टल लहराते हुए आए और फायरिंग करते हुए मेरा नाम लेकर गाली गलौज करने लगे।
उस समय मैं प्रखंड मुख्यालय पर अपना कार्य निपटा रहा था। इस दौरान फोन आया और आरोपियों ने धमकी दी कि स्कार्पियो सहित बम से उड़ा दिया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।