
सारण :- मशरक – महम्मदपुर मुख्य मार्ग एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के मशरक – बंगरा के बीच ट्रक के ड्राइवर को नशे की हालत में लापरवाही एवं तेज गति से चलाने के आरोप में घेर कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर और खलासी को ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराए जाने के बाद शराब पिने की पुष्टि हुई।
जिससे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही ट्रक को भी जप्त कर लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक लापरवाही एवं तेज गति से ट्रक चला रहा था। यदि पकड़ कर पुलिस के हवाले नही किया जाता तों कही न कही जान माल की हानि हो सकती थी।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आम लोगों के द्वारा अनियंत्रित ढंग से ट्रक चला रहें डोरीगंज बालू लोड करने जा रहे ट्रक BR 05 G 4831 का ड्राइवर मोतीहारी के जितेन्द्र साह एवं खलासी विनय मांझी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जिनके द्वारा शराब पीकर ट्रक चलाने की पुष्टी हुई। शराब पीकर नशे में धुत होकर ट्रक चलाने पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।