
सारण :- मशरक मुख्यालय स्थित तरैया मोड़ पर अग्नि पथ योजना में उपद्रव मचाने वाले नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार नामजद अभियुक्त मशरक दक्षिण टोला के लक्ष्मण राय का पुत्र रंजीत कुमार यादव उर्फ छेदी बताया जाता है।
आपको बतादे की गत माह अग्नि पथ योजना में उपद्रव मचाने के मामले में पुलिस ने कई लोगों कों नामजद एवं अज्ञात को अभियुक्त बनाया था।