सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया धोबिया गाछी में इकट्ठा होकर डकैती एवं लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा , 4 जिंदा कारतूस , दो मोटरसाइकिल , दो चाकू एवं 6 मोबाइल के अलावे तीन दिन पूर्व व्यापारी से लूटी गई बाइक एवं लूट की राशि का 15 हजार रुपया बरामद किया हैं।
सभी अपराधियों ने तीन दिन पूर्व मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी नहर पर बाइक सवार अपराधियों ने सीमेंट व्यापारी के मुंशी को कट्टा दिखा एक लाख रुपए नगदी समेत बाइक छीनने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं।
पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोडा बाजार अवस्थित किसान हार्डवेयर के मुशी राजेश कुमार ने बताया कि वह नन्द किशोर राय के हार्डवेयर दुकान में मुंशी का काम करता है उसी को लेकर वह बाइक पर सवार होकर सिवान जिले के मदारपुर होकर लकड़ी नवीगंज से तगादा कर मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी बाजार पर तगादा वसूल डुमरसन बाजार की तरफ जा रहा था कि चालीस आरडी नहर पर पीछे से बाइक पर सवार अपराधियों ने बाइक को रोक कट्टा दिखा एक लाख रूपये से भरा बैग छीन लिया और जाते जाते कट्टे की बट से मारते हुए धक्का दे बाइक लेकर फरार हो गए थे।
घटना के बाद से ही सारण एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने इस इलाके में मुखबिर लगा रखा था।
गिरफ्तार अपराधियो मे मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी हरेंद्र राम का पुत्र बिट्टू कुमार , हरपुरजान गांव निवासी किताबुदीन अंसारी का पुत्र एकलाख अंसारी और गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत हामिदपुर गांव निवासी कमख्या प्रसाद का पुत्र ओमप्रकाश कुमार , दिधवा गांव के राम प्रवेश राय का पुत्र विवेक कुमार और मुन्ना कुमार सिंह का पुत्र बीर भगत सिंह , सोनवलिया गांव के रामनाथ राय का पुत्र कमलेश कुमार बताया जाता है।