
सारण :- जिले के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ की टीम ने अवैध शराब के अलग-अलग मामलों में चार लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया जबकि एक शराब धंधेबाज फरार हो गया।
मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि अवैध शराब को लेकर थाना पुलिस प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी और एएलटीएफ की टीम में जमादार अजय कुमार सिंह के साथ बहरौली कुंवर टोला गांव में शराब बेचने की सुचना पर छापेमारी की गई तों पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज पप्पू कुमार सिंह पिता लालबहादुर सिंह फरार हो गया वही मौके से 6 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
मामले में फरार पप्पू सिंह पर अवैध शराब बेचने और भंडारण में आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई वही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वही गिरफ्तार सरदारगंज विशुनपुरा गांव में राजेश्वर महतो पिता स्व धर्मनाथ महतो , मशरक तख्त टोला गांव में मिथलेश कुमार पिता रामनाथ प्रसाद, पकड़ी गांव में हासीम अंसारी पिता फूलमहमम्द अंसारी,गंगौली गांव में सत्येन्द्र सिंह पिता स्व चन्द्रेश्वर सिंह को शराब के नशें में गिरफ्तार किया गया
सभी गिरफ्तार किए गए लोगों की जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टी हुई। गिरफ्तार को कागजी कार्यवाही करते हुए न्याय हिरासत छपरा भेज दिया गया।