
शराब सेवन की भी हुई पुष्टि
सारण तरैया थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ जश्न मनाते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सन्नी कुमार, पिता संतोष सिंह, निवासी सरैया बसंत, थाना तरैया, जिला सारण के रूप में हुई है।
पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो और कुछ फोटो प्राप्त हुए थे, जिसमें कुछ युवक अवैध हथियार के साथ सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो के सत्यापन के बाद दो युवकों की पहचान की गई, 1. सन्नी कुमार और 2. विरेन्द्र मांझी, पिता शिवदयाल मांझी, निवासी सरैया बसंत।
इसके बाद तरैया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सन्नी कुमार के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने सन्नी कुमार के मुंह से शराब की बदबू आने पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच में उसके द्वारा शराब सेवन की पुष्टि हुई।
इस मामले में तरैया थाना कांड संख्या-239/25, दिनांक 03.08.2025, धारा 25(ए)/30/35 आर्म्स एक्ट एवं 37 बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी:
तरैया थानाध्यक्ष,एवं अन्य पुलिस कर्मी