
सारण:- शिक्षा देने वाले गुरुजी ही जब शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करने लगें तो सोचिए समाज में क्या संदेश जाएगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
सारण जिले से जहां मशरख प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक हाशिम अंसारी को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक हाशिम अंसारी मूल रूप से मशरख थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का रहने वाला है। बीते दिन वह तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। इसी दौरान शाम को वह सड़क पर नशे की हालत में जोर-जोर से हंगामा करने लगा। उसके इस हरकत से राहगीर परेशान हो गए और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तरैया थाना पुलिस से कर दी।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार खुद टीम लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को छपरा न्यायालय में पेश किया गया।
गांव के लोगों का कहना है कि शिक्षक जैसे पद पर बैठे लोगों से उम्मीद की जाती है कि वह बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ समाज के लिए आदर्श बने। लेकिन इस तरह का कृत्य समाज में गलत संदेश फैलाता है।