![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2022/09/Screenshot_20210713-174744_Google.jpg?fit=654%2C547&ssl=1)
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया बाजार पर शराब के नशे में बैंक के अंदर हंगामा कर रहे एक नशेड़ी को बैंक कर्मियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मुरलीपुर गांव निवासी पारस साह का पुत्र सोनू कुमार है जो शराब के नशे में बैंक के अंदर हल्ला-हंगामा कर रहा था। जिससे बैंक कर्मियों व ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही थी। सूचना मिलने पर उक्त नशेड़ी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से उसकी जांच की गई तो उसके अंदर शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार व्यक्ति से जुर्माने की राशि वसूलने के लिए न्यायिक हिरासत में छपरा भेजा जाएगा।