◆ ऑटो में बने तहखाना से 65.880 लीटर फ्रूटी शराब तथा 35 लीटर देशी शराब बरामद
◆ पुलिस को चकमा देकर एक धंधेबाज फरार, ऑटो के साथ एक गिरफ्तार
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर मुख्य सड़क स्थित हीरो होंडा एजेंसी के समीप तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो में बने तहखाना से 65.880 लीटर फ्रूटी शराब तथा एक गैलन में 35 लीटर देशी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस ने मौके पर ऑटो और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में सहायक अवर निरीक्षक अगस्त कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली कि मसरख की तरफ से एक काले रंग की ऑटो में अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है। सूचना सत्यापन के बाद ऑटो का छानबीन कर पीछा किया गया तो तरैया हीरो होंडा एजेंसी के समीप एक ऑटो में बैठे दो व्यक्ति काफी तेजी से ऑटो भगाते हुए पकड़े गए। तबतक पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ऑटो से खुद कर भागने लगा। जिसका पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहा। वहीं एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद ऑटो को चेक किया गया तो आठ पेटी 180 एमएल का 366 पीस कुल मात्रा 65.880 लीटर अंग्रेजी फ्रूटी शराब तथा एक गैलन में 35 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद ऑटो को जप्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति आकुचक गांव निवासी राकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह है तथा फरार व्यक्ति आकुचक गांव का ही सुभम सिंह है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति राकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह को बुधवार को छपरा जेल भेज दिया तथा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।