छपरा में जहरीली शराब की बिक्री और सेवन थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मोगलहिया गांव से तजा मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से आंख की रोशनी चली गई। आंख रोशनी गवाएं व्यक्ति को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
शनिवार की शाम व्यक्ति नें पी थी शराब
घटना के बारे में सुरेश राय ने बताया कि वह शनिवार को तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी रविश कुमार पिता मोख्तार महंतों के यहां से शराब खरीदकर पीया था और रविवार की सुबह उसे दिखाई देना बंद हो गया।
जहरीली शराब के सेवन से अब तक 72 लोगों की हो चुकी है मौत। अभी भी कई लोग अलग-अलग जगहों पर हैं इलाजरत।
इतने बड़े हादसे के बाद प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी से लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके बावजूद शराब की बिक्री और सेवन पर रोक नहीं लग रहा है।