सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धेनुकी के प्रांगण में विश्व प्रकृति संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग की तरफ से पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर उपस्थित वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि वायुमंडल को प्रदूषण से बचाने के लिए पेडों का संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के इस दौड़ में वातावरण को स्वच्छ एवं सुदृढ़ बनाए रखने में पेड़ पौधों की बड़ी भूमिका है। वातावरण में जहरीली हो रही हवा को स्वच्छ बनाने के लिए हर किसी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है।
वन विभाग द्वारा विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के बीच निशुल्क पौधे का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर वन उप परिसर पदाधिकारी सूर्यभानु प्रकाश, प्रभारी प्रधानाध्यापक परमानंद प्रसाद यादव, उमरावती कुमारी, महम्मद तौफीक आलम, अलका कुमारी गुप्ता, नुजहत प्रवीण, चंदा उपाध्याय, रेखा कुमारी, पूनम कुमारी सहित विद्यालय की अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।