
तरैया, सारण।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार को नवनिर्वाचित एमएलसी ई. सचिदानंद राय का तरैया प्रखंड के सात पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने एलएमसी को फूल – माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं एमएलसी के द्वारा भी जनप्रतिनिधियों को एमएलसी के साथ का फोटो लगा घड़ी देकर सम्मानित किया गया।

एमएलसी श्री राय उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कभी भी किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो मुझे खोजे हम हर हमेशा आप सभी की बात को सुनने व सेवा करने के लिए तैयार हूं। आप सभी को दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया हूं, ताकि घड़ी में आपका और मेरा फोटो साथ-साथ है और उसमें मेरा नम्बर अंकित है जब भी जरूरत हो याद करेंगे तो हम हाजिर होंगे।

जनप्रतिनिधियों की समस्या को सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम किया हूं और आगे भी जारी रहेगा। मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि किशोर कुमार बबुआ, शैलेश कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र सहनी, वार्ड संघ के अध्यक्ष राजू कुमार समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
