छपरा में 8 दिन से लापता बच्चे के कोई सुराग न मिलने पर स्थानीय लोग उग्र हो गए और छपरा मोहम्मदपुर गोपालगंज मुख्य सड़क को साढ़ा ओवर ब्रिज के पास घंटों जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी महिलाओं, पुरुषों और युवकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक लापता बच्चे की कोई भी तलाश नहीं की है, जबकि एफआईआर पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है।
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण दोनों तरफ हजारों गाड़ियों का जाम लग गया। छपरा टाउन थाना प्रभारी संजीव कुमार और छपरा मुफस्सिल थाना प्रभारी विशाल आनंद ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया और जाम हटवाया। संजीव कुमार ने आश्वस्त किया कि पुलिस पूरे प्रयास कर रही है और बच्चे का पता लगाने के लिए काम कर रही है।
लापता बच्चे की माता की स्थिति गंभीर है और वह बार-बार बेहोश हो रही है। बच्चे का नाम रिशु कुमार है, जो पोखड़े का निवासी है और पिछले 8 दिन से लापता है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से सक्रिय है और बच्चे की तलाश जारी है।
प्रदर्शनकारियों के आरोपों के बावजूद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई जारी रखी है। लापता बच्चे की खोजबीन में लगी पुलिस टीम ने जांच की गति को बढ़ा दिया है और परिवार को उम्मीद दिलाने की कोशिश की है कि बच्चे का जल्द पता लगाया जा सकेगा।