प्राचार्य ने दो बार बन विभाग को लिखा पत्र
सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र के एएनएम कॉलेज परिसर में स्थित पीपल का सुखा हुआ वृक्ष किसी भारी अप्रिय घटना को साफ तौर पर निमंत्रण दे रहा है। इस संबंध में उक्त कॉलेज के प्रचार्या शैल्वी के द्वारा वन विभाग को दो बार पत्र के माध्यम से सूचित किया गया परंतु कोई ठोष निष्कर्ष नहीं आने के वजह से खतरा ज्यों का त्यों बना हुआ है।
उक्त संबंध में प्रचार्या ने बताया कि एएनएम कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर यह सुखा हुआ पिपल का वृक्ष है जो बीच से टुटने लगा है उक्त कॉलेज में पैतालिंस की संख्या में छात्राएं हमेशा रहती है जिनको कभी भी खतरा हो सकता है और कॉलेज के भवन को भी क्षति पहुंचेगी।
इस संबंध में समय रहते वन विभाग के प्रमंडल अधिकारी को दो दो बार पत्र के माध्यम से माध्यम से सूचित किया गया है जिसके बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा वन क्षेत्र अधिकारी मशरक से जांच कर उक्त वृक्ष का मुल्य 23472 निर्धारित कर पुनः मुझे ही इसको निलाम करवाने की जिम्मेदारी दि गई।
उन्होंने कहा कि इस वन विभाग को खुद लेनी चाहिए और निलामी या किसी तरह की देरी के वजह से वजह से वृक्ष के कारण होने वाले क्षति से बचाव उपाय करना चाहिए ।