रंगों के त्योहार होली को लेकर तरैया में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
तरैया, (सारण)।
रंगों का त्योहार होली को लेकर मंगलवार की दोपहर में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तरैया बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने किया। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। बीडीओं ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं। थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है अगर किसी तरह की सूचना मिलती है तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें। होली के दिन हुड़दंगियों और लहरियां कट बाइक चालकों पर विशेष ध्यान रहेंगी ऐसे लोगों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेंगी। बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, सरपंच संघ के अध्यक्ष रवि सिंह उर्फ रविंद्र कुमार सिंह, पूर्व सरपंच नितेश कुमार सिंह, सरपंच बिगन राय, भागवत सहनी, मुखिया नंदकिशोर साह, वीर बहादुर राय, शत्रुघ्न महतो, शशि रंजन यादव, समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।