पूजा समिति को जुलूस के लिए लेना होगा लाइसेंस :थानाध्यक्ष
सारण :- जिले के पानापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा के मद्देनजर मंगलवार को थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा समिति के सदस्यों को पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के लिए लाइसेंस लेना होगा। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने लोगो से शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।
बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र राय, भोरहाँ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, तैयब आलम, सभापति राय, दिनेश्वर साह, शत्रुधन प्रसाद, बिजेंद्र सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।