मढ़ौरा सारण।
मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को हुई अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक मे अनुमंडल के सभी खतरनाक घाटों की बैरिकेटिंग कराने का निर्देश एसडीओ ने संबंधित सीओ, बीडीओ, नगर के कार्यपालक पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को दिया।
इस बैठक के दौरान एसडीओ और डीएसपी ने साफ तौर पर कहा कि छठ घाटों पर किसी भी व्यक्ति को पटाखा जलाने की अनुमति नहीं होगी और छठघाटों पर अगर कोई मनचला दूसरों का बीडीओ बनाते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एसडीओ ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छठ के पहले अर्घ्य के समय शाम में तथा दुसरे अर्घ्य के समय सुबह में घाटों से संबंधित रोड पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन यथा ट्रक आदि को कुछ देर के लिए बंद रखा जाएगा। उन्होंने सभी चिन्हित घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स आदि को भी तैनात किए जाने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष और बीडीओ सीओ को दिया।
एसडीओ सभी महत्वपूर्ण छठघाटों पर एप्रोच रोड की व्यवस्था के साथ-साथ घाट की साफ-सफाई, लाइट और लाउडस्पीकर की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने इस काम के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया और नगर के कार्यपालक पदाधिकारी का सहयोग प्राप्त करने का भी निर्देश दिया। एसडीओ ने बैठक में सभी छठपूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर छठघाटों पर आवश्यक व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया।
इस बैठक में एसडीओ , डीएसपी के अलावा एडिशनल एसडीओ, अनुमंडल के सभी सीओ बीडीओ और थानाध्यक्ष के साथ-साथ शेखर सिंह, लालबाबू गिरी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।