सारण :- जिले के मढ़ौरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अकील अहमद की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक की गई।
बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की और उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में अश्लील गाने और नृत्य पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने बैठक के दौरान मौजूद सभी पूजा समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा पंडाल के आसपास आपत्तिजनक पोस्टर नहीं लगाया जाएगा और आग से बचाव के सभी जरूरी उपाय पूजा समिति को करना होगा। बैठक में सभी पूजा समितियों को आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने और मूर्ति विसर्जन के रूट चार्ट का उल्लेख आवेदन में करने की बात कही गई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि पूजा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त की जाएगी और लाउडस्पीकर एक्ट के अनुसार पूजा के दौरान लाउडस्पीकर सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक ही बजाया जा सकेगा। बैठक में तय किया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी के भी द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार किए जाने और नशा का सेवन करने पर उसके खिलाफ पुलिस त्वरित गति से कठोर कार्रवाई करेगी।
बैठक में सभी पूजा समिति के लोगों से अपील किया गया कि वे पूजा पंडाल में बिजली का वैध कनेक्शन लेंगे और किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से यातायात बाधित न हो इसका ध्यान भी रखेंगे। बैठक में मुख्य रूप से मिथिलेश सिंह, महफूज आलम, ब्रजकिशोर सिंह, चंदेश्वर सिंह, प्रकाश सिंह ,विष्णु गुप्ता, संजय सिंह, शैलेश सिंह , दीपनारायण सिंह, राहुल सिंह ,रणवीर चौबे , वेदप्रकाश सिंह, संतोष कुमार यादव, गोलू सिंह के अलावा मढ़ौरा थाना के सब इंस्पेक्टर अमान अशरफ, संजीव कुमार और थाना अध्यक्ष अकील अहमद मौजूद थे।