
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में चल रहे तटबंध चौड़ीकरण कार्य के दौरान एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। सारण तटबंध के समीप स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर का पैनल मिट्टी के दबाव में आकर क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है, परंतु बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस खतरे से अनजान बने हुए हैं।
तटबंध चौड़ीकरण का कार्य कई दिनों से चल रहा है, और ट्रांसफार्मर के पैनल पर मिट्टी का दबाव पड़ रहा है, जिससे उसके क्षतिग्रस्त होने और विद्युत आपूर्ति बाधित होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
इस मामले में बिजली विभाग के जेई से फोन पर बात करने पर बताए की मिट्टी भर रहे ठेकेदार के द्वारा हमें कोई सुचना नहीं दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना हैं की ट्रांसफार्मर का पैनल मिट्टी में दबा हैं कोई करंट हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?”
बिजली विभाग की कर्मचारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे लोगों में नाराजगी और डर दोनों बढ़ रहे हैं।