छपरा, सारण।
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ सारण के बैनर तले शुक्रवार को राज्यव्यापी आह्वान पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सारण के नगरपालिका चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व संघ के प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार तिवारी ने किया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जिले के सभी ग्राम कचहरी से पंच, उपसरपंच एवं सरपंचों ने भाग लिया। पंच सरपंचों ने सरकार व प्रशासन के द्वारा किये जा रहे सौतेला व्यवहार एवं पंच सरपंचों पर हो रहे हमला व हत्या के खिलाफ आक्रोश पूर्ण गगनभेदी नारे लगाए गए। तत्पश्चात प्रदर्शन, धरना एवं सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के सारण जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने किया। प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार के शासन प्रशासन ग्राम कचहरी के पंच सरपंचों के साथ सौतेला व्यवहार एवं उपेक्षा कर रहे हैं। कहा कि सच्चे अर्थों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपना ग्राम स्वराज की स्थापना को धरातल पर उतारने हेतु ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने की जरूरत है तथा सम्मान, सुरक्षा, सुविधा, वेतन, बीमा भत्ता, पेंशन का अधिकार देने एवं न्यूनतम मजदूरी के तहत ₹20000 रुपये मासिक वेतन देने का मांग किया। कहा कि एमएलए, एमपी, एमएलसी जैसे पेंशन व वेतन दिया जाए एवं मजिस्ट्रेट के अधिकार का चौथाई हिस्सा सरपंचों को दिया जाए। श्री तिवारी ने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं होगी तो पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर से लेकर विधानसभा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घेराव किया जाएगा।
पंच सरपंचों ने एक स्वर में सरपंचों पर हो रहे हमला, हत्या, झूठा मुकदमा। आदि पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया।
धरना प्रदर्शन में जिला अघ्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, जिला महासचिव अजय सिंह, शंकर मालाकार, सचिव उमर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, संयोजक घिरे सिंह, उप सचिव बिनोद प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह, हरेंद्र राय, कविन्दर राय,भरत सिंह, विद्यावती देवी, सिपु कुमार,
राकेश रंजन, अजित रंजन सिंह, सुजित गिरी, बलिराम राय, देवेन्द्र राम, बच्ची देवी, सुबोध तिवारी, चन्देशवर यादव, बिभान्शु कुमार, सुरजित कुमार, रंधीर कुमार, हरेश्वर सिंह, विनोद प्रसाद, अमर चौरसिया, सुरेन्द्र पाण्डेय आदि ने संबोधित करते हुए ग्यारह सूत्री मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा ग्राम कचहरी सरपंच के साथ उदासीन रवैया के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
अंत में सरकार व प्रशासन के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। तथा संगठित – जनतांत्रिक आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, उमर अंसारी, अजय सिंह, भरत सिंह, शंकर मालाकार, विद्यावती देवी, कविन्दर राय के द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम से जिलाधिकारी सारण को ज्ञापन सौंपा गया।