तरैया, छपरा
नेहरू युवा केन्द्र सारण द्वारा सोमवार को तरैया के नन्दनपुर गांव में पंचायती राज दिवस मनाया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2023 तरैया प्रखंड के नंदनपुर गाँव में मां भारती युवा मंडल एवम मिशन ऑफ लाईफ यूथ क्लब द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजु विवेक साह के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनजागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत संगोष्ठी के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था के महत्वपूर्ण बिंदुओ पर प्रकाश डाला गया। साथ ही ग्राम एवं पंचायतो के चहुमुखी विकास हेतु महिलाओं एवं युवाओं की अधिकतम सहभागिता किस प्रकार सुनिश्चित की जा सके इस पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा विभिन्न रिसोर्स पर्सन्स, स्थानियजन एवं युवाओं द्वारा की गई। इस महत्वपूर्ण दिवस के इतिहास पर चर्चा करते हुए बताया गया कि 24 अप्रैल 1993 को 73वे संविधान संशोधन 1992 के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ और स्वराज्य और स्वशासन पर आधारित त्रिस्तरीय राज व्यवस्था जिसमे ग्राम स्तर पर ग्राम सभा, ब्लाक स्तर पर पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर जिला परिषद का गठन हुआ जो कि बी आर मेहता समिति की सुझाव के अनुरूप था एवं इन संस्थाओं का काम आर्थिक विकास करना, सामाजिक न्याय को मजबूत करना तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनहित कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना है। आधुनिक भारत मे पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गाँव मे दो अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष महतो, प्रदीप साह, राजेश साह, रंजीत महतो, नीरज महतो, मन्तोष महतो, श्रवण राम, विनोद कुमार साह, राहुल कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।