तरैया, सारण
प्रखंड के पट्टीपचरौड़ गांव में सरेया रत्नाकर पंचायत के मुखिया तारकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में राजद समर्पित एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन और समान हक मिलना चाहिए। बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी उनका हक मिलना चाहिए। विधायक और सांसद की तरह पंचायत प्रतिनिधियों को भी समान वेतन और पेंशन मिलना चाहिए तथा उन्हें चिकित्सा भत्ता के रूप में बीस लाख रुपये की चिकित्सीय सुविधा मिलनी चाहिए। पंचायत प्रतिनिधि भी अपने वार्ड, पंचायत और प्रखंड का नेतृत्व करते है। वे अपना सारा काम-काज छोड़कर जनता के हक की लड़ाई लड़ते है, उनके सुख दुख में खड़े रहते है। उन्हें भी सरकार से विधायक सांसद की तरह सभी सुविधा मिलनी चाहिए। ताकि वे भी अपना जीवन सही तरीके से जी सकें। मौके पर तरैया विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी सिपाही लाल महतो, हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह मनीष, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुखिया नन्दकिशोर साह, मुखिया अमित कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र सहनी, वकील राय समेत अन्य पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्य उपस्थित थे।