
सारण पानापुर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में छापेमारी कर 28 पीस फ्रूटी पैक शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तुर्की गांव निवासी धीरज सिंह के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी शराब की डिलीवरी करने वाला है। सूचना मिलते ही पीएसआई गुंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक झोले में 28 पीस फ्रूटी पैक में बंद शराब बरामद हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।