* प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
तरैया, सारण।
प्रखंड के नेशनल एकेडमी शाहनेवाजपुर, तरैया के प्रांगण में गुरुवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एन के नवल द्वारा दीप-प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि श्री नवल द्वारा बाबा साहब के जीवन-चरित्र पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि छुआछूत एवं भेदभाव सहित समाज में फैले कई सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास उन्होंने किया और सफलता भी मिली। समाज का विरोध झेलते झेलते व विरोध का सामना करते हुए वे फर्श से अर्श तक पहुंचे। आज भी समाज में पाखंडवाद हावी है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि समाज को पाखण्ड मुक्त कराने में एक सजग प्रहरी का दायित्व निभाएं। तभी बाबा साहब के सपनों को पूरा किया जा सकता है।
वहीं एकेडमी के प्राचार्य बलराम कुमार साह के द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर के मूल उद्देश्य शिक्षित बनों, संगठित रहो और संघर्ष करो पर बल दिया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थी शामिल थे।जिसमें कई प्रतिभागी अव्वल रहे। अंकिता शर्मा, आर्यन कुमार सिंह, शिवम, सौरभ अच्छी श्रेणी लाये। वहीं नौवें वर्ग की छात्रा रिया शर्मा बाबा साहब की तस्वीर बनाकर बाजी मारी। वहीं दसवें वर्ग की छात्रा पायल सहनी वर्ग में पढ़ाते अध्यापक का चित्र बना कर सब का दिल जीत ली। जिसे प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ विनर घोषित किया गया।
सभी सफल प्रतिभागियों को शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एकेडमी के प्रबंध निदेशक पवन कु. शर्मा, अतिथि सुरेंद्र शर्मा, तानु सिंह, मुकेश गुप्ता, एकेडमिक स्टाफ प्रेमचंद शर्मा, अनिल कुमार, पंकज सहनी, सोनू सिंह, कनकलता, पूजा कुमारी, मुसरत प्रवीण सहित कई अभिभावक मौजूद थे।