
सारण जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार की सुबह-सुबह छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (एनएच-531) पर माधो बाबा ब्रह्म स्थान के पास एक खड़ी ट्रक से टकराने के कारण बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक आर्केस्ट्रा संचालक भी शामिल है। यह हृदयविदारक घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान…
- सुरज कुमार राय 20 वार्षिय बनियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गणेश राय के पुत्र और एक आर्केस्ट्रा के संचालक थे। अरविंद साह 17 वार्षिय दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी हरेराम साह के पुत्र।और विक्की राय 22 वार्षिय रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के निवासी बताए जाते है।
दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों युवक देर रात एक ही बाइक से कहीं से लौट रहे थे। इसी दौरान ब्रह्म स्थान के समीप सड़क किनारे खड़ी सीमेंट लदी एक ट्रक से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घरों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी और पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर रही है।
तीनों युवकों की असमय मौत से गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों की पुनरावृत्ति न हो।