
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय साहेब खा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साहेब खा रोजाना की तरह सुबह करीब 10 बजे खैरा भट्ठी मोड़ पर स्थित एक दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे। चाय पीने के बाद जैसे ही वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर जाने की तैयारी करने लगे, तभी नगरा की ओर से तेज रफ्तार में छपरा की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक समेत साहेब खा को कई मीटर दूर चांचौड़ा बाजार तक घसीटते हुए ले गया। जब तक लोग शोर मचाकर दौड़े, तब तक हादसा भयावह रूप ले चुका था। ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।
हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने घायल साहेब खा को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक साहेब खा अपने परिवार के लिए कमाने वाले प्रमुख सदस्य थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर के सदस्य व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन बेखौफ दौड़ते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और ट्रक चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। साथ ही इस मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।