विहार वासियों को सही कीमत पर आसानी से बालू मुहैया कराने के लिए नीतीश सरकार ने नई पहल की है। अब एक फोन कॉल पर बालू ऑर्डर कर सकते हैं, और बालू की होम डिलीवरी भी मिलेगी। इसका ऐलान उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने किया।
उन्होने कहा कि जिन लोगों को बालू नहीं मिल रहा है, और वो परेशान हैं। तो ऐसे लोगों के लिए विभाग जल्द एक फोन नंबर जारी करेगा। इस पर फोन करके लोग सीधे बालू मंगवा सकते हैं। जो आसान और किफायती होगा।
विभाग के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष नवंबर में खनन विभाग ने निर्धारित लक्ष्य से 104 प्रतिशत अधिक राजस्व हासिल किया है। आपको बता दें इससे पहले बालू मित्र पोर्टल बनाया गया है, जिस पर ऑनलाइन बुकिंग करके बालू की होम डिलीवरी की सुविधा लोग ले सकते हैं। बालू की उपलब्धता ऑनलाइन और फोन पर मिलने से बिचौलियों का स्कोप खत्म हो जाएगा। सरकार प्रदेश की जनता को अच्छे किस्म की बालू उचित कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, इसे सुनिश्चित करने के लिए बालों मित्र पोर्टल बनाया गया है। जिसको राज्य सरकार और बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है।
बालू के उठाव और आपूर्ति के लिए ट्रांसपोर्ट एजेंसी का भी बालू मित्र पोर्टल पर निबंधन है। जिस गाड़ी से लोगों के घर तक बालू भेजा जाएगा उसकी जीपीएस से मॉनिटरिंग कराई जाएगी। इसके साथ व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से उसे गाड़ी पर नजर रखी जाएगी। इसमें धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम है। फिर भी यह प्रावधान किया गया है कि अगर कोई आर्डर आपने बुक कर दिया है तो उसे कैंसिल भी किया जा सकता है। भुगतान की गई राशि खाता के माध्यम से आप तक वापस पहुंच जाएगी। ऑनलाइन बालू के बाद अब एक फोन कॉल पर भी आपके घर तक बालू पहुंच जाएगी।